जिंदगी में सफल होना है तो बाज़ जैसा दृष्टिकोण रखो। हाँ दोस्तों। बिल्कुल सही पढ़ा आपने। जिंदगी में अगर सफल होना है तो बाज़ जैसा दृष्टिकोण रखना ही होगा। "Unleashing Your Inner Eagle: The Power of Eagle Mentality" अगर बनना है तो बाज़ की तरह बनना। लेकिन कभी भी तोते की तरह नहीं बनना। तोता बोलता तो बहुत है लेकिन ज्यादा ऊँचाई तक उड़ नहीं सकता है। लेकिन बाज़ बोलता बहुत कम है लेकिन बाकी सब पछियों का राजा होता है। सफलता के लिए बाज़ से बहुत कुछ सीखने के लिए मिलता है। तो आज मैं आपको ऐसी बातें बताऊंगा, जो कि हर इंसान को बाज़ से सीखना चाहिए।
बाज़ की दूसरी खासियत होती है कि उसका विज़न बहुत ज्यादा क्लियर होता है। बाज़ अपने शिकार को पांच किलोमीटर दूर से ही देख लेता है । और जब एक बार बाज़ को अपना लक्ष्य दिख जाता है, तो उसके बाद चाहे रास्ते में कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आए । वह अपने लक्ष्य को हासिल करके ही दम लेता है। इससे भी एक बहुत बड़ी सीख मिलती है, कि अपना विज़न क्लियर रखो । और उसे हासिल करने में फिर चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आए। पीछे मत हटो।"From Scavenger to Hunter: The Transformational Power of the Eagle Mentality"
बाज़ की अगली खूबी है कि बाज़ कभी भी मरे हुए जानवर को नहीं खाता। हमेशा जिंदा शिकार करता है। और इससे हमें यह सीख मिलती है, कि हमारा जो पास्ट है। यानी की बीती बातें।वह मर चुकी हैं। तो अपनी उन बीतीं हुई बातों पर ध्यान मत दो। और अपनी आने वाली जिंदगी पर ध्यान लगाओ। अपने पास की पुरानी यादें, जो तुम्हें तंग करती है। उन्हें वहीं रहने दो, जहां पर उसकी जगह है। वो तुम्हारा पास्ट है। तुम्हारे पास्ट को अपने वर्तमान में जगह मत दो। क्योंकि एक बार अगर तुम्हारा पास्ट, वर्तमान में आ गया । तो फिर तुम्हारी नज़र को उन बीतीं बातों से हटने नहीं देगा। पास्ट में तुम्हारे साथ कितना भी बुरा क्यों ना हुआ हो। वह सब पास्ट है। वह सब छोड़ दो । और बाज़ की तरह बनो, जो कभी भी मरे हुए जानवर को नहीं खाता।बाज़ हमेशा अकेले उड़ता है और बाकी पछियों के मुकाबले सबसे ऊंचाई पर उड़ता है। बाज़ अकेले उड़ लेगा, लेकिन कभी भी किसी चिड़िया के साथ, न तो रहेगा और न तो उड़ेगा।इससे हमें यह सीख मिलती है कि कभी भी छोटी सोच वाले लोगों से हमेशा दूर रहे और अकेले रहो। जब हम अकेले होते हैं तो यही वह समय होता है, जब खुद को जानने का असली मौका मिलता है। "The Eagle Mentality: How to Achieve Greatness and Reach New Heights"
अब बाज़ की अगली खूबी को लेते हैं। जब भी आंधी तूफान आता हैं , तो ये बाज़ बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो जाता है। जब बारिश होती है, तो सारे पंछी तो छुप कर बैठ जाते हैं। लेकिन बाज़ को बड़ा मजा आता है। जब तेज हवाएं चलती है, तो बाज़ उन हवाओं के सहारे और तेजी से ऊपर उठता है । और ऊपर उड़ते उड़ते, इतना ऊपर उठ जाता है कि बादलों से भी ऊपर पहुंच जाता है । और इससे भी एक बहुत बड़ी सीख मिलती है, कि मुसीबत में मजा ढूंढो। और एक प्रसिद्ध लेखक, नेपोलियन हिल ने इस पर कहा था। कि हर बड़ी चुनौती अपने साथ में एक बहुत बड़ा अवसर लेकर आती है। तो उस बाज़ की तरह ही, तुम भी अपने अवसर को पहचानो। और जिस दिन तुम ने अवसरों को पहचान लिया । तो फिर सारी मुश्किलें तुम्हारे नीचे होगी। और तुम मुश्किलों के ऊपर होंगे। Rise Above the Rest: The Eagle Mentality and Its Impact on Success"
बाज़ की एक खूबी और होती है कि वो अपने घोसलों से मुलायम- मुलायम घास को निकाल देता है। जिससे उसके बच्चे उसमें कंफर्टेबल ना हो सके। क्योंकि अगर वह घोसले में कंफर्टेबल हो गया। तो वही रहना पसंद करेगा। लेकिन बाज़ ऐसा कभी होने नहीं देता। बाज एक ऐसा पंछी है, जिसको यह बात पता है कि देयर इज़ नो ग्रोथ इन कंफर्ट। लेकिन हम तो इंसान होने के बावजूद भी इस बात को समझते ही नहीं। आप जितना ज्यादा कंफर्ट जोन में रहोगे, आपकी लाइफ आने वाले टाइम में उतनी ही ज्यादा अनकंफरटेबल हो जाएगी। इसलिए अगर जिंदगी में सफल होना है तो बाज़ जैसा दृष्टिकोण रखना ही होगा।